Monday, July 09, 1990

कविता की अर्थी

नून-तेल के दायरे से
निकली जब जिन्दगी ।

माल असबाब भरे पड़े थे
भविष्य के गोदामों में ।

महफिल की वाह वाही से
थके थे कान वहाँ पर ।

टकटकी लगा अब भी
चाँद को देख रहा था ।

कल की दिनचर्या बुनकर
आखिर जुलाहा सो गया ।

मस्जिद में बस नमाज पड़ी थी
इधर सपने में वह चीख पड़ा ।

देखा था , कलमों के सेज
पर कविता की अर्थी थी ।

Beautiful poem!

And in second last line it's should be "padi" instead of "pangi" and "pada" in place of "panga". Isn't it. I think it's typos.

And in second line has the same problem.
 
Rhicha ji,

Thanks and Thanks !!

You are true. Due to similarity in anga, ra , I had been commiting mistakes.

Really I have to correct many of my Hindi posts.
 
Post a Comment

<< Home